(Photos credit: Unsplash /Pixels)
घर हर किसी की एक बुनियादी जरूरत होती है. चाहे वो घर खुद का हो या किराए पर लिया हुआ घर हो.
किराए का घर लेना इन दिनों काफी आम बात है. लोग अपनी सुविधा और बजट के हिसाब से घर बदलते रहते हैं.
किराए पर घर लेना कोई आसान काम नहीं है. इसके लिए बहुत चक्कर लगाने पड़ते हैं.
रेंट पर घर लेते समय कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है. तब हमें अपनी पसंद का घर मिलता है.
किराए पर घर लेने से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए जिससे आपको बाद में किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े.
1. किराए पर फ्लैट लेते समय उसकी लोकेशन का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप सही जगह पर घर नहीं लेते हैं तो काफी परेशानी हो सकती है.
2. किराए का घर लेते समय वहां की सुविधाओं के बारे में पता कर लें जैसे बिजली, पानी, गैस और पार्किंग. ये बिल्कुल बुनियादी चीजें हैं.
3. आप जिस मकान को किराए पर ले रहे हो, उसके बारे में अच्छे-से जान लें. मकान को किराए पर लेने से पहले रेंट एग्रीमेंट जरूर बनवाएं.
4. घर किराए पर लेते समय सिक्योरिटी डिपॉजिट के बारे में अच्छे-से जान लें. इस बारे में पहले से पता कर लें कि घर खाली करने पर सिक्योरिटी डिपॉजिट का पैसा कब लौटाया जाएगा.
5. घर किराए पर लेने से पहले पता कर लें कि किराया किस माध्यम से चुकाना पड़ेगा. अगर किराया कैश देना हो तो उसकी रसीद जरूर लें. कोशिश करें कि ऑनलाइन ही किराया दें.
6. घर किराए पर लेने से पहले कमरों को अच्छी तरह से चेक कर लें. अगर कोई टूट-फूट हो तो उस बारे में मकान मालिक को बता दें ताकि बाद में इस पर कोई बहस ना हो.