Images Credit: Meta AI
पति-पत्नी के बीच छोटे-मोटे झगड़े होना आम बात है. लेकिन दिक्कत तब होती है, जब ये झगड़ा लगातार बढ़ता ही जाए.
अगर आप या आपका कोई करीबी इस समस्या से जूझ रहे हैं. तो एक ऐसी चीज है, जिसे बेडरूम में रखने से झगड़े नहीं होते हैं.
चलिए हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताते हैं, जिसे बेडरूम में रखने से दांपत्य जीवन हमेशा खुशियों से भरा रहेगा.
मैंडरिन डक एक ऐसा चीज है, जिसे आप अगर अपने बेडरूम में रखते हैं तो घर में कलह नहीं होती है.
फेंगशुई और वास्तु शास्त्र का मानना है कि मैंडरिन डक के शोपीस को घर पर रखने पर दांपत्य जीवन में प्यार बढ़ता है.
ऐसा इसलिए क्योंकि मैंडरिन डक पार्टनर के लिए लॉयल, प्यार, जुनून के लिए जाना जाता है.
अगर आपकी लव लाइफ खराब चल रही है तो बत्तख के जोड़े के गले में लाल रिबन या धागा बांधकर रखें.
ऐसा करने से आपकी लाव लाइफ पर पॉजिटिव असर पड़ेगा और कपल की समस्याएं खत्म हो सकती हैं.
शादीशुदा लोगों को मैंडरिन डक को बेडरूम के दक्षिण-पश्चिम में ही रखना चाहिए. जबकि सिंगल लोग इसे साइड टेबल पर रख सकते हैं.