अच्छा अप्रेजल पाने के टिप्स 

By-GNT Digital

हर एम्प्लॉई को अप्रेजल टाइम का इंतजार होता है. लेकिन एक अच्छे अप्रेजल के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. 

अपने अप्रेजल को लेकर पॉजिटिव रहें और अच्छा मन रखें. साथ ही अपने काम के प्रति हमेशा ईमानदार रहें. 

खुद के काम को परखें. ये जरूर देखें कि क्या आपने अपने पिछले सभी टारगेट को पूरा कर लिया है? सभी चीजों पर गौर करें. 

सारे डॉक्यूमेंट अपने पास रखें. उपलब्धि जो भी हो, उसके बारे में डिटेल में बताने के लिए तैयार रहें, भले ही आपसे न पूछा जाए. 

पिछली बार आपने जो टारगेट सेट किया था उसको देखें कि क्या वह पूरा हुआ है या नहीं. 

अपने शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म वाले टारगेट की लिस्ट बनाएं और उसे अपने अप्रेजल फॉर्म में जरूर लिखें. 

हर तरह की जानकारी के साथ अपडेटेड रहें. अपने फील्ड की टेक्नोलॉजी से लेकर कंटेंट से जुड़ी सभी जानकारी रखें. 

अपने बॉस के सामने ये न दिखाएं कि आपको सब कुछ आता है. बल्कि सीखते रहने की गुंजाइश रखें. क्योंकि सीखने की कोई उम्र नहीं होती. 

अप्रेजल या काम से जुड़े जो भी सवाल हैं वो पूछें जरूर, उन्हें मन में न रखें. 

साल भर की उपलब्धियों पर नजर रखें.