अप्रेजल सीजन शुरू होन वाला है तो आइए हम आपको बताते हैं वो तरीके जिनसे आप अपनी सैलेरी बढ़वा सकते हैं.
आपको फील्ड में काम करते हुए कितने साल गुजर गए हैं और मौजूदा कंपनी के साथ कितना समय हो गया, ये बात सैलरी करेक्शन में बेहद मायने रखती है.
अगर आप बेहतर सैलरी की उम्मीद में कंपनी छोड़ना चाहते हैं तो सबसे पहले बॉस से बात करें. उन्हें बताएं कि आप दूसरों से किस तरह अलग हैं.
आप हमेशा अपने बॉस से नए काम और अधिक जिम्मेदारियों की मांग करें ताकि अपने अप्रेजल इंटरव्यू में इस बात को रख सकें.
दूसरी नौकरी की तलाश भी करते रहें. जैसे ही आपको मौका मिले तुरंत दूसरी जगह का ऑफर एक्सेप्ट कर लें.
अगर आपके पास एक ऑफर होगा तो आप मौजूदा कंपनी में भी मनचाही डिमांड कर सकते हैं. कई बार कंपनियां सैलरी मैच भी करा देती हैं.
अगर आपको लगता है कि आपकी सैलेरी बहुत कम है तो अपनी क्वालिटी कंपनी को बताएं कि आपके आने के बाद से कंपनी को क्या फायदा हुआ या आपने कौन से नए बदलाव किए.
सैलरी नेगोशिएशन आप तभी कर पाएंगे जब आपके पास बेहतरीन काम होगा. इसलिए काम में ढिलाई न करें.