(Photo Credit: Pixabay and Pexels)
सर्दी के मौसम में गिरता तापमान हर किसी को परेशान करता है. बाहर निकलते ही जहां सर्द हवाएं लगने लगती हैं तो घर के अंदर ठिठुरन परेशान करती है.
सर्दी में लोग रूम को गर्म रखने के लिए तरह-तरह के तरीकों को अपनाते हैं. इसके लिए सबसे आसान उपाय है रूम हीटर लेकिन इसकी वजह से आपका बिजली का बिल बढ़ने लगता है.
क्या आपने कभी सोचा है कि ठंड में बिना रूम हीटर की मदद से भी आप कमरे को गर्म रख सकते हैं. हम आपको 5 उपाय बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बिना हीटर के भी रूम को सर्दी के मौसम में गर्म रख सकते हैं.
सर्दी के मौसम में कमरे को गर्म रखने के लिए सबसे पहले उन दरारों को बंद कर दीजिए, जिनसे ठंडी हवा आपके घर में आती है. दरारों को भरने के लिए डोर टेप का इस्तेमाल करें.
सर्दी में कमरा गर्म रखने के लिए खिड़कियों का बंद होना बहुत जरूरी है ताकि ठंडी हवा घर के अंदर न आ सके.
कुछ लोग सर्दी में ओढ़ने के लिए रजाई-कंबल तो निकाल लेते हैं लेकिन बेड पर पतला चादर ही बिछाते हैं. जबकि ठंड के दिनों में बिस्तर पर गर्म चादर या पतले कंबल बिछाने चाहिए.
सर्दियों में कमरे को गर्म रखने के लिए आप तेज रोशनी वाली लाइट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. रूम में लाइट जलाने से कमरे का तापमान ऊंचा रहता है.
ठंड के दौरान आप अपने घर को गर्म रखने के हॉट वॉटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे एक बार चार्ज करके आप देर तक गर्माहट महसूस कर सकते हैं.
आप ग्रीनहाउस खिड़कियों को इंसुलेट करने के लिए बबल रैप भी लगा सकते हैं. इससे कमरे में गर्माहट बरकरार रहेगी और रूम हीटर चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.