(Photos credit: Unsplash/Pixabay
यात्राएं करने से चीजों को देखने का बेहतर और अलग नजरिया मिलता है.
फैमिली और दोस्तों के साथ ट्रैवलिंग करने के अलावा ज्यादातर लोग सोलो ट्रेवल करना पसंद करते हैं.
सोलो ट्रेवलिंग को महंगा माना जाता है. अगर आप सस्ते में सोलो ट्रेवल करना चाहते हैं तो कुछ बढ़िया टिप्स हम दे देते हैं.
1. बनाएं बजट यात्रा करने से पहले अपना बजट तय कर लीजिए. बजट तय करने से आप घूमते समय मनमर्जी खर्च नहीं करते हैं.
2. लोकल परिवहन सोलो ट्रिप में सस्ते में घूमना है तो कभी भी गाड़ी बुक ना करें. घूमते समय लोकल बस और स्थानीय शेयरिंग टैक्सी लें.
3. होटल की जगह हॉस्टल सोलो ट्रेवलर के लिए रहने का सबसे बढ़िया ठिकाना हॉस्टल है. हॉस्टल आपको काफी सस्ते में मिल जाएगा.
4. खाना घूमते समय कभी भी बड़े होटल में खाना ना खाएं. कोशिश करें कि स्ट्रीट फूड या छोटे ढाबों पर खाना खाएं.
5. शॉपिंग ना करें सोलो ट्रिप में घूमते समय शॉपिंग बिल्कुल ना करें. घूमने वाली जगहों पर सामान महंगा मिलता है जो आपके बजट को बिगाड़ सकता है.
6. पैदल घूमें अकेले घूमने जाएं तो ज्यादा से ज्यादा पैदल चलने की कोशिश करें. कम दूरी वाली जगहों के लिए गाड़ी ना लें.
7. काउचसर्फिंग काउचसर्फिंग एक सोशल नेटर्वकिंग वेबसाइट है. इसकी मदद से आप किसी दूसरे के घर में फ्री में ठहर सकते हैं.
8. हिचकाइकिंग सोलो ट्रिप में आप हिचकाइकिंग करके एक जगह से दूसरी जगह पर जा सकते हैं. इसमें थोड़ा समय जरूर लगता है लेकिन ऐसा करने से आपकी ट्रिप काफी सस्ती हो जाएगी.