गुड़हल के पौधों पर मिलीबग्स का अटैक एक आम समस्या है, जिससे पौधों की ग्रोथ रुक जाती है.
मिलीबग्स की वजह से फूलों की गुणवत्ता प्रभावित होती है.
अगर आपके साथ भी ये दिक्कत हो रही है तो यहां आपकी समस्या दूर होने वाली है.
गुड़हल के पौधों पर मिलीबग्स का अटैक रोकने के लिए सबसे पहले नियमित वाटरिंग का ध्यान रखना जरूरी है.
पौधों की मिट्टी को बहुत ड्राई नहीं होने देना चाहिए, क्योंकि इससे फ्लॉवरिंग कम हो जाती है और पत्तियां पीली होकर गिरने लगती हैं.
गुड़हल के पौधों के लिए ऑर्गेनिक खाद बहुत ही प्रभावी होती है.
इसे बनाने के लिए खीरे, लौकी, प्याज, केले और ऑरेंज के छिलकों का उपयोग करें.
इन छिलकों को सुखाकर पीस लें और एक चम्मच के करीब खाद को पौधों में डालें.
Hibiscus
आप इस खाद को पानी में घोलकर भी दे सकते हैं. इसके लिए एक लीटर पानी में खाद को रातभर भिगोकर रखें और फिर पौधों में डालें.