होली पर रंग खेलने के साथ साथ खाने-पीने की पूरी मौज रहती है. होली के दिन कई लोग भांग के नशे में डूब जाते हैं.
कई बार भांग इतनी ज्यादा होती है कि इसका नशा ही नहीं उतरता. ऐसे में अगर आप कुछ ही मिनटों में भांग का नशा उतारना चाहते हैं, तो इन घरेलू उपायों को अपना सकते हैं.
अगर आप भांग का नशा उतारना चाहते हैं, तो आपको इमली का पानी पीना चाहिए.
भांग का नशा होने पर पानी में सिर्फ नींबू निचोड़कर प्रभावित व्यक्ति को देने से नशा उतर जाता है.
भांग का नशा उतारने के लिए आप सफेद मक्खन का भी सेवन कर सकते हैं. इससे आपको तुरंत आराम मिलेगा.
अगर किसी को भांग ज्यादा चढ़ गई हो तो उसे नींबू, छाछ, खट्टा दही पिलाने से नशा कुछ समय में उतर जाएगा.
भांग के नशे पर काबू पाने के लिए नारियल पानी बहुत अच्छा ऑप्शन है.