(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपने बगीचे या टेरेस गार्डन को गर्मियों के लिए तैयार कर सकते हैं.
सबसे पहला कदम है कि आप जहां रह रहे हैं, वहां कैसा तापमान है, उसके हिसाब से आप अपनी प्लानिंग करें.
आप जहां रहते हैं वहां के लोकल पौधे लगाने पर फोकस करें. इससे आपको अलग से तापमान मेंटेन करने पर मेहनत नहीं करनी होगी.
गर्मियों की शुरुआत में, बगीचे की मिट्टी में बदलाव करें. जैविक खाद का इस्तेमाल करें क्योंकि इससे लंबे समय तक नमी रहती है और ज्यादा पोषण मिलता है.
गर्मी में तेज धूप होती है जो कई बार पौधों को झुलसा देती है. इससे बचने के लिए अपने गार्डन में ग्रीन नेट लगाएं ताकि तेज धूप सीधी पौधों पर न पड़े.
मिट्टी की नमी बनाए रखने और खरपतवार को रोकने के लिए अपने पौधों के चारों ओर जैविक मल्च की एक मोटी परत - जैसे कि सूखे पत्ते, पुआल या नारियल की भूसी की एक लेयर बिछा दें.
आपको घर में ही खाद बनाने पर जोर देना चाहिए. आप रसोई से निकलने वाले जैविक कचरे जैसे फल-सब्जियों के छिलकों से जैविक खाद बना सकते हैं.
गर्मियों में पौधों की पानी की जरूरत का ख्याल रखना सबसे ज्यादा जरूरी है. गर्मी में एक नहीं दो-तीन बार पानी देने की जरूरत पड़ सकती है.
अपने बगीचे की समय पर छंटाई करना बहुत मददगार हो सकता है. सूखी पत्तियों को हटा दें.