वेलेंटाइन डे
पर क्रश को प्रपोज करने के टिप्स

By: Shivanand Shaundik

7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाएगा. इस प्यार भरे वीक के बाद 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे है.

अगर आप किसी से प्यार का इजहार करने वाले हैं तो पहले ये पता कर लें कि आपकी क्रश किसी दूसरे के साथ पहले से रिलेशनशिप में तो नहीं है. इसके साथ ही ये भी पता कर लें कि कहीं वे किसी और को पसंद तो नहीं करती.

अपने इश्क का इजहार दूसरे से कुछ अलग तरीके से करने की कोशिश करें. वेलेंटाइन डे पर कोई क्रिएटिव आइडिया सोचें जिससे आपकी पार्टनर इम्प्रेस हो जाएं और आपके प्रपोजल को लाइफलॉन्ग याद रखें.

प्रपोजल हर इंसान के जीवन का सबसे यादगार और खूबसूरत लम्हा होता है, इसलिए कुछ अनोखा और अनूठा प्लान कीजिए. बातों-बातों में पता लगाइए कि आपके क्रश को क्या पसंद है.

हर किसी को फूल और गिफ्ट्स खूब भाते हैं. प्रपोज करने के लिए होठों पर आई लव यू और हाथों में फूल/गिफ्ट्स से बेहतर कॉम्बिनेशन कुछ नहीं हो सकता.

प्यार का इजहार करते समय अपनी फीलिंग्स को पब्लिक करने से पहले अपने पार्टनर की फीलिंग्स को समझें. ये जानने की कोशिश करें कि सबके सामने आपके इजहार करने पर उनका क्या रिएक्शन हो सकता है.

कभी भी अचानक से प्रपोज मत कीजिएगा वरना बात बनने की बजाए बिगड़ सकती है. पहले ये जानने की कोशिश करें कि उनके मन में आपको लेकर क्या है, वह इसके लिए तैयार है या नहीं.

उनके हाव-भाव से समझने की कोशिश कीजिए कि उन्हें आपसे क्या आशाएं हैं और फिर मौका देखकर कह डालिए.