लेदर के कपड़ों पर लग गई है फफूंद तो ऐसे करें साफ

(Photo Credit: Unsplash/Pixabay/Pexels)

सर्दियों का मौसम आ गया है और हम में से कई लोग अब अपने लेदर के बने कपड़े निकालेंगे. 

लेदर के कपड़े पहनने में जितने अच्छे लगते हैं, उनकी देखरेख भी उतनी ही मुश्किल होती है. 

हम में से कई लोग जब अलमारियों में बंद अपने लेदर के जैकेट, जुराबें और दस्ताने निकालेंगे तो शायद उनमें फफूंद लगी हुई मिले. 

अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि लेदर के कपड़ों में फफूंद लग जाने पर क्या करें.

दरअसल लेदर के कपड़ों या सामान में नमी आने या पानी लगने के कारण फफूंद जम सकती है. इससे निपटने के लिए सिरका और रबिंग अल्कोहल मददगार हो सकता है. 

इसके लिए रबिंग अल्कोहल को एक कप पानी में मिलाएं, इस घोल से फफूंद लगे हुए लेदर को साफ करें. 

आप चमड़े से फफूंद साफ करने के लिए रबिंग अल्कोहल की तरह ही सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

ध्यान रहे कि इस घोल का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल न करें. भीगने से लेदर खराब भी हो सकता है. 

साथ ही पूरे कपड़े पर इसका इस्तेमाल करने से पहले छोटे से हिस्से पर इसका इस्तेमाल करें. 

जब एक बार सुनिश्चित हो जाए कि लेदर खराब नहीं हो रहा, तभी पूरे आउटफिट पर इसका इस्तेमाल करें.