लंबे ब्रेक के बाद पढ़ाई की शुरुआत कैसे करें? 

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

किसी कारण पढ़ाई से एक लंबा ब्रेक लेने के बाद फिर से इसकी शुरुआत करने में थोड़ी परेशानी होती है. हम कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप पढ़ाई की शुरुआत पूरी लगन और मेहनत से कर सकते हैं.

पढ़ाई को अचानक से ज्यादा हैवी न करें. एकदम से बहुत पढ़ने की कोशिश न करें. छोटे-छोटे गोल्स तय करें ताकि आपको किसी प्रकार का बोझ महसूस न हो.

एक अच्छी रूटीन में आने के लिए सटीक टाइम टेबल बनाएं. इसमें पढ़ाई के साथ-साथ ब्रेक्स भी शामिल हों. लगातार पढ़ाई न करें बल्कि बीच-बीच में छोटे ब्रेक लें ताकि आपका दिमाग फ्रेश बना रहे.

ब्रेक के बाद पढ़ाई की शुरुआत सीधे मुश्किल टॉपिक से न शुरू करें. पहले आसान टॉपिक्स पर ध्यान दें ताकि आपका मन पढ़ाई में लगे.

पढ़ाई की सही दिशा समझने के लिए ब्रेक से पहले जो आपने पढ़ा था, उसे एक बार फिर से रिवाइज करें.

ऑनलाइन रिसोर्सेज, वीडियो लेक्चर्स और ऐप्स का इस्तेमाल करें ताकि पढ़ाई को दिलचस्प और आसान बना सकें. 

अपने दिमाग को एक बार फिर से पढ़ाई पर केंद्रित करने के लिए मेडिटेशन या ब्रेथिंग एक्सरसाइज की मदद लें.

ऐसी जगह चुनें जहां आप बिना किसी डिस्टर्बेंस के पढ़ सकें. इससे आपकी पढ़ाई में ध्यान लगा रहेगा.

पढ़ाई की प्रैक्टिस के लिए पुराने पेपर्स या मॉक टेस्ट हल करें. इससे आपको आपकी कमजोरी और ताकत का पता चलेगा.