खुद को स्कैम से बचाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है मजबूत पासवर्ड. ये 7 कैरेक्टर लंबा होना चाहिए. कोशिश करें कि इसमें कॉमन चीजें जैसे अपना जन्मदिन आदि ना इस्तेमाल करें.
फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करते हुए जल्दबाजी न करें. साथ ही इसके बारे में किसी और से भी बात न करें. अगर कोई टर्म्स एंड कंडीशन दी गई है तो उसे जरूर पढ़ लें.
किसी भी अनजानी या रैंडम वीडियो कॉल को न उठाएं. और अगर आप उठाते भी हैं तो सबसे पहले फोन या लैपटॉप के फ्रंट कैमरा को कवर कर लें ताकि आपका चेहरा सामने वाला इंसान न देख पाएं.
अगर कोई अनजान व्यक्ति आपको ऑनलाइन मिला है तो उसपर एकदम से भरोसा न कर लें. वे आपका विश्वास जीतकर आसानी से आपको किसी स्कैम में फंसा सकते हैं.
सोशल मीडिया पर अपनी हर तरह की इन्फॉर्मेशन को शेयर न करें. अगर कोई जानकारी मांग रहा है तो अपनी समझ लगाकर ऐसा करें.
ऑनलाइन बैंकिंग और शॉपिंग एप्स के लिए टू-फैक्टर-ऑथेंटिकेशन चुनें. ताकि आप अपनी एक्स्ट्रा सिक्योरिटी रख पाएं.
जो ईमेल अकाउंट आप सोशल मीडिया पर इस्तेमाल करते हैं उसे अपने बैंक अकाउंट से लिंक न करें.
ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए हमेशा सिक्योर इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करें.
वायरस वगैरह से बचने के लिए एंटी-मैलवेयर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर लें.