सफर में समस्या पर साथ देंगी ये दवाइयां

Images Credit: Meta AI

अगर आप सफर पर जाते हैं तो अपने साथ कुछ दवाइयां जरूर रखें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में ये काम आ सकें.

ये ऐसी दवाइयां हैं, जिनका आपके पास होना कई समस्याओं को टाल सकता है. चलिए इनके बारे में बताते हैं.

पैरासिटामोल एक ऐसी ही दवा है. यह बुखार या सिरदर्द के में सबसे उपयोगी साबित हो सकती है.

पेट दर्द, गैस या एसिडिटी की समस्या होने पर पैंटोप्राजोल, रेनिटिडिन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

चोट और दर्द होने पर  पेन रिलीफ स्प्रे या क्रीम कारगार हो सकते हैं.

अगर आपके सफर के दौरान उल्टी या जी मिचलाने लगे तो Domperidone या Meclizine लिया जा सकता है.

मामूली चोट कभी भी और कहीं भी लग सकती है. इसके लिए सफर में बैंडेज और कॉटन होना जरूरी है.

सफर के दौरान लूज मोशन की शिकायत पर लोपेरामाइड का इस्तेमाल किया जा सकता है.

एलर्जी या संक्रमण के लिए एंटीबायोटिक मलहम रख सकते हैं. अगर आपको पहले से कोई एलर्जी है तो डॉक्टर से सलाह के बाद ही इसका इस्तेमाल करें.

बुखार चेक करने के लिए थर्मामीटर, हैंड सैनिटाइजर रखें. अस्थमा के मरीज हैं तो इंहेलर जरूर रखें.