WhatsApp Image 2024 12 12 at 45313 PMITG 1734002691384

कमरे में हीटर चलाएं तो किन बातों का ख्याल रखें

gnttv com logo
pexels pho 1734002581

ठंड में लोग घर को गर्म रखने के लिए हीटर का इस्तेमाल करते हैं.

WhatsApp Image 2024 12 12 at 45330 PMITG 1734002689422

हालांकि हीटर का इस्तेमाल करते समय हम कई तरह की लापरवाही करते हैं जो हमारे लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं.

WhatsApp Image 2024 12 12 at 45343 PMITG 1734002687337

तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि हीटर का इस्तेमाल करते समय हमें किन बातों का ख्याल रखना चाहिए. 

यदि आप कमरे में हीटर रखते हैं, तो पर्दे, कपड़े, बिस्तर से हीटर को दूर रखें.

सोते समय और कमरे में किसी के ना होने पर हीटर को कभी भी चालू न छोड़ें.

हीटर चलाते समय कमरे की खिड़की पूरी तरह बंद न करें. कमरे में वेंटिलेशन की जगह रखें.

हीटर को ज्यादा लंबे समय तक चालू न रखें. 

अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं, तो उन्हें हीटर से दूर रखें. 

अगर आपके घर में कोई अस्थमा का मरीज हैं तो उनके कमरे में हीटर चलाने से बचें.