ठंड में लोग घर को गर्म रखने के लिए हीटर का इस्तेमाल करते हैं.
हालांकि हीटर का इस्तेमाल करते समय हम कई तरह की लापरवाही करते हैं जो हमारे लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं.
तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि हीटर का इस्तेमाल करते समय हमें किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.
यदि आप कमरे में हीटर रखते हैं, तो पर्दे, कपड़े, बिस्तर से हीटर को दूर रखें.
सोते समय और कमरे में किसी के ना होने पर हीटर को कभी भी चालू न छोड़ें.
हीटर चलाते समय कमरे की खिड़की पूरी तरह बंद न करें. कमरे में वेंटिलेशन की जगह रखें.
हीटर को ज्यादा लंबे समय तक चालू न रखें.
अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं, तो उन्हें हीटर से दूर रखें.
अगर आपके घर में कोई अस्थमा का मरीज हैं तो उनके कमरे में हीटर चलाने से बचें.