जम्मू में बालाजी मंदिर का उद्घाटन

जम्मू-कश्मीर में तिरुपति बालाजी मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं. उपराज्यपाल ने मंदिर का उद्घाटन किया.

Courtesy: Social Media

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सिद्धड़ा के मजीन गांव में बालाजी का मंदिर बना है. मंदिर का निर्माण 62 एकड़ में हुआ है.

Courtesy: Social Media

मंदिर के निर्माण में 32 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. मंदिर में 8 और 6 फुट की भगवान वेंकटेश्वर की मूर्तियां हैं.

मंदिर के गर्भगृह में भगवान वेंकेटेश्वर की मूर्ति है. मूर्ति के निर्माण में ग्रेनाइट का इस्तेमाल किया गया है.

मंदिर का निर्माण आंध्र प्रदेश के 50 से अधिक कारीगरों ने किया है. पहले चरण में मंदिर, स्टाफ के लिए आवास, पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

मंदिर निर्माण के दूसरे चरण में वेद पाठशाला और आध्यात्मिक केंद्र बनाया जाएगा.

इस मंदिर को तिरुपति बालाजी की तर्ज पर बनाया गया है और मूर्तियां आंध्र प्रदेश के गुंटूर शहर से लाई गई हैं.

तिरुपति बालाजी मंदिर का निर्माण तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड ने कराया है. इसका शिलान्यास जून 2021 में किया गया था.

Courtesy: Social Media

बालाजी मंदिर के लिए बोर्ड ने जमीन लीज पर ली है. यह जमीन 40 साल के लिए लीज पर ली गई है.

Courtesy: Social Media