(Photos Credit: Getty Images)
जब भी समुद्र में हादसे का जिक्र आता है तो सबसे पहला नाम टाइटैनिक का आता है.
साल 1912 में टाइटैनिक जहाज अटलांटिक महासागर में डूब गया था. इस हादसे में 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
काफी तलाश के बाद टाइटैनिक जहाज का मलबा मिला था. इस मलबे को सबसे फेमस मलबा कहा जाता है.
टाइटैनिक जहाज के डूबने की वजह क्या थी? आइए जानते हैं विशालकाय टाइटैनिक जहाज कैसे डूब गया था?
1. टाइटैनिक जहाज को आयरलैंड की हार्लैंड एंड वूल्फ नाम की एक कंपनी ने बनाया था. इस जहाज में तीन इंजन थे.
2. टाइटैनिक जहाज 10 अप्रैल 1912 को इंग्लैंड के साउथम्पटन से अपनी पहली यात्रा पर रवाना हुआ. इस यात्रा में जहाज पर 2200 लोग सवार हुए.
3. उस समय टाइटैनिक जहाज के फर्स्ट क्लास की टिकट 30 पाउंड का था. वहीं सेकेंड क्लास 13 पाउंड और थर्ड क्लास का टिकट 7 पाउंड का था.
4. चार दिन की यात्रा पूरी करने के बाद टाइटैनिक जहाज 14 अप्रैल 1912 को एक ग्लेशियर से टकरा गया. इस हादसे में 700 लोग ही जिंदा बच सके.
5. काफी तलाश के बाद टाइटैनिक जहाज का मलबा साल 1985 में मिला. जहाज का मलबा अटलांटिक महासागर में समुद्र तल से 2600 फीट नीचे है.
6. टाइटैनिक जहाज को लेकर साल 1997 में एक मूवी भी आई थी. इस मूवी में लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट ने अहम रोल निभाया है.