कमरे में हीटर चलाते समय रखें इन बातों का ध्यान

सर्दी के मौसम में शरीर को गर्म रखने के लिए लोग अक्सर हीटर-ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ये खतरनाक साबित हो सकता है. 

हीटर इस्तेमाल करते समय कई बार दुर्घटनाएं हो जाती हैं. इसलिए इसको चलाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.

रात को सोते वक्त कभी भी हीटर चलाकर ना छोड़ें. सोते समय सिर्फ एक या दो घंटे हीटर चलाएं और उसके बाद इसे बंद कर दें.

हीटर चलाते समय कमरे का दरवाजा या खिड़की खोल कर रखें, जिससे वेंटिलेशन प्रॉपर हो और ऑक्सीजन का लेवल सही बना रहे.

हीटर का तापमान सेट रखने की कोशिश करनी चाहिए. इससे ज्यादा ना करें, इससे परेशानियां हो सकती हैं.

अगर आप हीटर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ऑयल हीटर खरीदना चाहिए, जो हवा को बराबर तापमान से गर्म करता है.

बेड को गर्म करने के लिए भूलकर भी हीटर को रजाई या कंबल के ऊपर नहीं रखना चाहिए. इससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है.

हीटर या ब्लोअर से एक निश्चित दूरी बनाए रखें और स्किन को मॉइस्चराइज करते रहें.

अगर हीटर या ब्लोअर के सामने बैठना जरूरी है तो समय-समय पर गुनगुने पानी, चाय-कॉफी या सूप पीते रहें.