इस आसान तरीके से घर में टमाटर लगा लें

घर में टमाटर उगाना बेहद आसान है और ताजे, ऑर्गेनिक टमाटर का स्वाद भी शानदार होता है.

सबसे पहले टमाटर के बीज निकालकर उन्हें 24 घंटे तक सुखा लें और फिर गमले में लगाएं.

गमले में अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी और जैविक खाद (compost) मिलाएं, ताकि पौधे को पोषण मिले.

बीज लगाने के बाद गमले को ऐसी जगह रखें, जहां पर्याप्त धूप आती हो, क्योंकि टमाटर को 6-8 घंटे की धूप चाहिए.

नियमित रूप से पानी दें, लेकिन ज्यादा पानी डालने से बचें, वरना जड़ें सड़ सकती हैं.

जब पौधा 5-6 इंच का हो जाए, तो उसे बड़े गमले या जमीन में ट्रांसप्लांट करें, ताकि जड़ें ठीक से फैल सकें.

टमाटर के पौधे को सपोर्ट देने के लिए लकड़ी या स्टिक का इस्तेमाल करें, ताकि तने न टूटें.

 टमाटर के पौधे को हर 15 दिन में जैविक खाद दें, जिससे उत्पादन अच्छा हो.

कीड़े-मकोड़ों से बचाने के लिए नीम का स्प्रे करें, ताकि पौधा स्वस्थ रहे.