इन 10 देशों में पी जाती हैं सबसे ज्यादा सॉफ्ट ड्रिंक्स
बहुत से लोगों को कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स पसंद होती हैं. कुछ लोग तो खाना खाते समय भी सॉफ्ट ड्रिंक्स लेना पसंद करते हैं तो कुछ के लिए ये एल्कोहल में मिक्सर का काम करती हैं.
हर देश में सॉफ्ट ड्रिंक्स की खपत है लेकिन कहीं ज्यादा तो कहीं कम. आज हम आपको बता रहे हैं सॉफ्ट ड्रिंक्स की खपत के मामले में टॉप 10 देशों के बारे में.
1. अमेरिका इस चार्ट में सबसे ऊपर है अमेरिका, क्योंकि यहां हर एक मील के साथ सॉफ्ट ड्रिंक्स पी जाती हैं. यहां एक औसत इंसान साल भर में 216 लीटर सॉफ्ट ड्रिंक पीता है.
2. अर्जेंटीना इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है अर्जेंटीना. इस देश में लोग अपनी कोला में स्पार्कलिंग पानी मिलाकर सोडा के तौर पर सॉफ्ट ड्रिंक्स को एंजॉय करते हैं. एक एवरेज इंसान यहां पर हर साल 155 लीटर कार्बोनेटेड ड्रिंक्स पीता है.
3. चिली चिली में उनकी अपनी पारंपरिक ड्रिंक Mote con Huesillo के साथ-साथ कोका-कोला और पेप्सी जैसे ब्रांड्स भी खूब पिए जाते हैं. एक एवरेज इंसान यहां पर सालाना 141 लीटर सॉफ्ट ड्रिंक पीता है.
4. मैक्सिको सालाना 137 लीटर सॉफ्ट ड्रिंक की खपत के साथ, मैक्सिकन लोग इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.
5. आयरलैंड आयरलैंड में चाय और कॉफी का चलन है लेकिन कोका-कोला औप पेप्सी भी पॉपुलर चॉइस हैं. यहां सलाना एक इंसान 126 लीटर सॉफ्ट ड्रिंक की खपत करता है.
6. कनाडा कनाडा में लोगों को उनकी सॉफ्ट-ड्रिंक्स से बहुत प्यार है. यहां सलाना एक इंसान 119.8 लीटर की खपत करता है.
7. नॉर्वे नॉर्वे में लोग अपनी लोकल सॉफ्ट ड्रिंक्स सोलो, अर्ज के साथ पेप्सी और कोक आदि भी पीते हैं. प्रति व्यक्ति 119.8 लीटर की सलाना खपत के साथ नॉर्वे सातवें नंबर पर है.
8. उरुग्वे उरुग्वे में लोग रीजनल सोडा जैसे निक्स, ग्रेपामिएल को बहुत पसंद करते हैं. उनकी औसतन सालाना खपत 113 लीटर प्रति व्यक्ति है.
9. बेल्जियम प्रति व्यक्ति 102.9 लीटर की खपत के साथ बेल्जियम सॉफ्ट ड्रिंक के मामले में नौवें नंबर पर है.
10. ऑस्ट्रेलिया प्रति व्यक्ति 100 लीटर की खपत के साथ ऑस्ट्रेलिया सॉफ्ट ड्रिंक के मामले में दसवें नंबर पर है.