इन 10 देशों में सबसे ज्यादा है डॉक्टर की सैलरी

(Photos Credit: Getty)

10. स्विट्ज़रलैंड : इस देश में स्पेशलिस्ट डॉक्टर की औसत सालाना सैलरी 95 लाख रुपए जबकि जनरल प्रैक्टिशनर की सालाना सैलरी 85 लाख रुपए है.

9. आयरलैंड : इस देश में स्पेशलिस्ट डॉक्टर की औसत सालाना सैलरी एक करोड़ रुपए जबकि जनरल प्रैक्टिशनर की औसत सैलरी 66 लाख रुपए है.

8. कनाडा : इस देश में स्पेशलिस्ट डॉक्टर की औसत सालाना सैलरी 1.1 करोड़ रुपए जबकि जनरल प्रैक्टिशनर की औसत सैलरी 80 लाख रुपए है.

7. बेल्जियम : इस देश में स्पेशलिस्ट डॉक्टर की औसत सालाना सैलरी 1.4 करोड़ रुपए जबकि जनरल प्रैक्टिशनर की औसत सैलरी 45 लाख रुपए है.

6. ऑस्ट्रिया : इस देश में स्पेशलिस्ट डॉक्टर की औसत सालाना सैलरी 1.6 करोड़ रुपए जबकि जनरल प्रैक्टिशनर की औसत सैलरी 1 करोड़ रुपए है.

5. जर्मनी : इस देश में स्पेशलिस्ट डॉक्टर की औसत सालाना सैलरी 1.65 करोड़ रुपए जबकि जनरल प्रैक्टिशनर की औसत सैलरी 1.6 करोड़ रुपए है.

4. ऑस्ट्रेलिया : इस देश में स्पेशलिस्ट डॉक्टर की औसत सालाना सैलरी 1.8 करोड़ रुपए जबकि जनरल प्रैक्टिशनर की औसत 67 लाख रुपए है.

3. नेदरलैंड्स : इस देश में स्पेशलिस्ट डॉक्टर की औसत सालाना सैलरी 1.88 करोड़ रुपए जबकि जनरल प्रैक्टिशनर की औसत सैलरी 87 लाख रुपए है.

2. अमेरिका : इस देश में स्पेशलिस्ट डॉक्टर की औसत सालाना सैलरी 2.5 करोड़ रुपए जबकि जनरल प्रैक्टिशनर की औसत सैलरी 2.2 करोड़ रुपए है.

1. लग्जमबर्ग : इस देश में स्पेशलिस्ट डॉक्टर की औसत सालाना सैलरी 2.62 करोड़ रुपए जबकि जनरल प्रैक्टिशनर की औसत सैलरी 2.07 करोड़ रुपए है.