(Photos Credit: Pixabay)
10. कनाडा : इस देश में वकीलों की औसत सालाना सैलरी करीब 51 लाख रुपए होती है.
9. ब्रिटेन : यूनाइटेड किंगडम में एक वकील की औसत सालाना सैलरी 56 लाख रुपए तक हो सकती है.
8. जर्मनी : इस देश में एक वकील की औसत सालाना सैलरी 57.5 लाख रुपए है.
7. फ्रांस : इस देश में एक वकील की औसत सालाना सैलरी 59 लाख रुपए है.
6. आयरलैंड : इस देश में एक वकील की औसत सालाना सैलरी 67.8 लाख रुपए है.
5. अमेरिका : यहां एक वकील की औसत सालाना सैलरी 74.43 लाख रुपए है.
4. लग्जमबर्ग : यहां भीि एक वकील की औसत सालाना सैलरी 70 लाख से ज्यादा हो सकती है.
3. जापान : इस देश में एक एडवोकेट की सालाना औसत सैलरी एक करोड़ रुपए तक हो सकती है.
2. स्विट्ज़रलैंड : यहां एक वकील की औसत सालाना सैलरी 1.22 करोड़ रुपए है.
1. हॉन्ग कॉन्ग : इस देश में एक वकील की औसत सालाना सैलरी 1.26 करोड़ रुपए है.