(Photos: Getty Images)
भारत दुनिया के सबसे सुंदर देशों में से एक है. भारत में समुद्र से लेकर ऊंचे-ऊंचे पहाड़ हैं.
भारत के पर्वत दुनिया के सबसे ऊंचे माउंटेन में शुमार हैं. आइए भारत की सबसे ऊंची चोटियों के बारे में जानते हैं.
1. कंचनजंगा कंचनजंगा भारत की सबसे ऊंची और दुनिया की तीसरे सबसे ऊंची चोटी है. कंचनजंगा पीक भारक के सिक्किम में स्थित है. समुद्र तल से 8,586 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
2. नंदा देवी नंदा देवी उत्तराखंड के गढ़वाल रेंज में है. नंदा देवी भारत की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है. नंदा देवी पीक समुद्र तल से 7,816 मीटर की ऊंचाई पर है.
3. कामेट चोटी कामेट पीक उत्तराखंड के गढ़वाल में नंदा देवी के बाद दूसरी बड़ी चोटी है. कामेट पीक समुद्र तल से 7,756 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
4. साल्तोरो कांगरी साल्तोरो कांगरी लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर के काफी नजदीक है. साल्तोरो कांगरी भारत की सबसे ऊंची चोटियों में से एक है. समुद्र तल से 7,742 मीटर पर साल्तोरो कांगरी है.
5. ससेर कांगरी ससेर कांगरी चोटी भारत की टॉप 5 सबसे ऊंची पीक में से एक हैं. ससेर कांगरी लद्दाख में स्थित है. ससेर कांगरी समुद्र तल से 7,672 मीटर की ऊंचाई पर है.
6. ममस्तोंग कांगरी पीक ममस्तोंग कांगरी लद्दाख की एक और सबसे ऊंची चोटी है. ममस्तोंग कांगरी पीक समुद्र तल से 7,516 मीटर की ऊंचाई पर है. ये भारत के सबसे दूर वाली चोटी में से एक है.
7. रिमो चोटी रिमो चोटी लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर के पास में स्थित एक ऊंची चोटी है. समुद्र तल से रिमो पीक 7385 मीटर की ऊंचाई पर है. रिमो का शाब्दिक अर्थ धारीदार पर्वत है.
8. हरदोल पीक हरदोल पीक इंडिया की सबसे ऊंची चोटी में से एक है. हरदोल चोटी को भगवान का मंदिर कहा जाता है. हरदोल चोटी उत्तराखंड के कुमाऊं में समुद्र तल से 7,151 मीटर की ऊंचाई पर है.
9. चौखंबा चौखम्बा पीक उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में है. चौखंबा चोटी की ऊंचाई समुद्र तल से 7,138 मीटर है. चौखंबा सबसे सुंदर पर्वत चोटियों में से एक है.
10. त्रिशूल हिमालय की त्रिशूल चोटी तीन चोटियों का एक समूह है. त्रिशूल पर्वत नंदा देवी के पास में ही है. समुद्र तल से त्रिशूल चोटी की ऊंचाई 7,120 मीटर है.