(Photo Credit: Pixabay)
शेयर मार्केट में इनवेस्ट करना अपनी संपत्ति को बढ़ाने का एक आसान तरीका है. लेकिन कई लोग शेयर मार्केट में अंधाधुन पैसा लगाते हैं.
यह पैसा कई बार गलत स्टॉक में भी लग जाता है. जिसमें लाभ तो नहीं होता लेकिन नुकसान जरूर हो जाता है.
ऐसे में बहुत जरूरी है यह जानना कि इस साल आपको किस स्टॉक में इनवेस्ट करना चाहिए. आइए आपको बताते हैं एक्सपर्ट ओपिनियन.
Zomato: इसका मौजूदा प्राइस 273 रुपये है. साल 2025 में इसका टारगेट 325 रुपए है. यानी अपसाइड +19% है.
Cipla: एक शेयर का मौजूदा 1,489 रुपये जबकि इसका टारगेट 1,735 रुपए है. यानी 17% की बढ़ोतरी हो सकती है.
3. Ethos: इसका मौजूदा प्राइज 3,112 रुपये जबकि टारगेट- 3,750 रुपए है. यानी +20% अपसाइड.
4. Axis Bank: इसके एक शेयर की कीमत 1,163 रुपये है. टारगेट-1,425 है यानी 22.5% की बढ़ोतरी की संभावना है.
5. Maruti Suzuki इसका मौजूदा प्राइज 11,260 रुपये है. टारगेट 15,250 रुपए है यानी अपसाइड +35.4% है.
6. Zee Entertainment: इसका करेंट प्राइज 142 रुपये है जबकि टारगेट 200 रुपए है. शेयर का अपसाइड +40.8% होने की संभावना है.
7. BHEL: शेयर का मौजूदा प्राइज 249 रुपये है. जबकि टारगेट- 371 रुपए है. इसका अपसाइड +49% होने की संभावना है.
8. Global Health: मौजूदा कीमत 1,170 रुपये है जबकि टारगेट 1,440 रुपए है. यानी +23% बढ़ोतरी की संभावना है.
9. Piramal Pharma: मौजूदा कीमत 265 रुपये जबकि टारगेट 320 रुपए है. अपसाइड 26% होने की संभावना है.
10. KNR Constructions शेयर की मौजूदा कीमत 340 रुपये है. जबकि टारगेट 390 रुपए है. 24% बढ़ोतरी की संभावना है.