(Photo Credit: PTI, Meta AI and Social Media)
ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स 2025 ने दुनिया की सबसे ताकतवर सैन्य शक्तियों की सूची जारी की है. दुनिया के टॉप-10 ताकतवर देशों में पहले स्थान पर अमेरिका है. टॉप-10 में भारत भी है लेकिन पाकिस्तान बाहर हो गया है.
सबसे ताकतवर देशों में दूसरे स्थान पर रूस है. इस देश के पास 4292 सैन्य विमान, 833 फाइटर जेट, 689 डेडिकेटेड अटैक विमान और 5750 टैंक हैं.
सबसे ताकतवर देशों में चीन तीसरे स्थान पर है. ड्रैगन के पास 2035000 सैनिक, 3309 सैन्य विमान, 6800 टैंक, 3490 सेल्फ-प्रोपेल्ड आर्टिलरी और 2750 मोबाइल रॉकेट प्रोजेक्टर हैं.
सबसे ताकतवर देशों की सूची में भारत चौथे स्थान पर है. इंडिया के पास 1455550 सैनिक, 2229 सैन्य विमान, 4201 टैंक और 293 नौसैनिक जहाजों वाला बेड़ा है. स्वदेशी मिसाइल अग्नि और ब्रह्मोस भारत का क्षेत्र में दबदबा बढ़ाते हैं.
सबसे ताकतवर देशों में दक्षिण कोरिया पांचवें स्थान पर है. इस देश के पास 600000 सैनिक, 1592 सैन्य विमान, 2236 टैंक और 227 नौसैनिक जहाज हैं.
यूनाइटेड किंगडम सबसे ताकतवर देशों में 6वें स्थान पर है. इसके पास 184860 सैनिक, 631 सैन्य विमान, 227 टैंक और 109 नौसैनिक जहाज हैं.
फ्रांस ने इस साल उछाल लगाकर सातवां स्थान हासिल किया, जो पिछले साल 11वें स्थान पर था. इस देश के पास 200000 सैनिक, 976 सैन्य विमान, 129 नौसैनिक जहाज हैं.
जापान सातवें स्थान से आठवें स्थान पर खिसक गया है. इसके पास 247000 सैनिक, 1443 सैन्य विमान, 521 टैंक और 159 नौसैनिक जहाज हैं.
सबसे ताकतवर देशों में तुर्की नौवें स्थान पर है. इसके 355200 सैनिक, 1083 सैन्य विमान, 2238 टैंक और 182 नौसैनिक जहाज हैं.
इटली दसवें स्थान पर है, जिसके 165500 सैनिक और 729 सैन्य विमान हैं. पाकिस्तान, जो पिछले साल नौवें स्थान पर था, इस बार 12वें स्थान पर लुढ़क गया.