देश के 10 सबसे अमीर मंदिर

भारत में मंदिरों का बड़ा महत्व है. ये करोड़ों देशवासियों की आस्था से जुड़ा हुआ है.

देश में लाखों मंदिर हैं जिनमें हर साल करोड़ों का चढ़ावा आता है.

देश के सबसे अमीर मंदिर पद्मनाभस्वामी मंदिर की 6 तिजोरियों में कुल 20 अरब डॉलर की संपत्ति है. इसके अलावा, मंदिर के गर्भग्रह में भगवान विष्णु की सोने की मूर्ति है. इस मूर्ति की कीमत 500 करोड़ रुपये है.

दान के मामले में दुनिया का सबसे अमीर मंदिर आंध्र प्रदेश का तिरुपति बालाजी मंदिर है. यहां हर साल लगभग 650 करोड़ रुपये का दान आता है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक शिरडी साई बाबा मंदिर बैंक खाते में 380 किलो सोना, 4,428 किलो चांदी है. इसके अलावा लगभग 1,800 करोड़ रुपये जमा हैं. 

वैष्णो देवी मंदिर से हर साल 500 करोड़ रुपये की आय होती है. यहां लाखों लोग दर्शन के लिए आते हैं. 

मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भी हर साल करोड़ों का चढ़ावा आता है. मंदिर को दान और चढ़ावे से सालाना करीब 125 करोड़ रुपये की इनकम होती है.

मदुरै के मीनाक्षी मंदिर की सालाना कमाई करीब 6 करोड़ रुपये की है.

जगन्नाथ मंदिर में करोड़ों के आभूषण जमा हैं. यहां दुनिया के कोने-कोने भक्त आते हैं जिससे मंदिर को भारी मात्रा में दान मिलता है.

गुजरात के सोमनाथ मंदिर को महमूद गजनी ने इसे 17 बार लूटा था. यह मंदिर आज भी गुजरात में एक समृद्ध मंदिर के रूप में गिना जाता है. 

सबरीमला अयप्पा मंदिर में करीब 10 करोड़ श्रद्धालु हर साल आते हैं. यात्रा का सीजन के दौरान मंदिर की करीब 230 करोड़ रुपये की कमाई होती है.

दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर दुनिया का सबसे विशाल हिंदू मंदिर है.

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में हर साल करीब 4 से 5 करोड़ रुपये का चढ़ावा आता है.