टी-20 में फास्टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले क्रिकेटर

(Photo Credit: Pixabay/Getty)

टी-20 फटाफट वाला क्रिकेट है. भारत 2024 वर्ल्ड कप में इस फॉरमेट का चैंपियन बना.

टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाना कोई आम बात नहीं है. इसके बावजूद कई भारतीय खिलाड़ी ऐसा कारनामा कर चुके हैं.

इन इंडियन खिलाड़ियों की शानदार परफॉरमेंस के बदौलत भारत वर्ल्ड चैंपियन बना.

टी-20 इंटरनेशल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी कौन-से हैं? आइए इस पर नजर डालते हैं.

1. इस लिस्ट में पहला नाम रोहित शर्मा का है. रोहित शर्मा ने भले ही टी-20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया हो लेकिन ये रिकॉर्ड उनके ही नाम है.

2. टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी संजू सैमसन है. संजू ने बांग्लादेश के खिलाफ 40 गेंदों में सेंचुरी लगाई है.

3. सूर्यकुमार यादव टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे इंडियन क्रिकेटर हैं. सूर्यकुमार के नाम 45 बॉल पर सेंचुरी दर्ज है.

4. इस लिस्ट में केएल राहुल और अभिषेक शर्मा एक ही पायदान पर हैं. दोनों ने 46 बॉल पर सेंचुरी लगाई है.

5. टी-20 में सबसे फास्ट सेंचरी लगाने वालों में यशस्वी जायसवाल का नाम भी है. यशस्वी ने नेपाल के खिलाफ 48 बॉल पर शतक लगाया था.