‘मोना लिसा’ को दुनिया की सबसे रहस्यमयी और पॉपुलर पेंटिंग माना जाता है.
ये एक ऐसी पेंटिंग ही जिसके बारे में आज तक बहुत कुछ लिखा जा चुका है.
इस पेंटिंग पर कई रिसर्च भी हो चुकी हैं.
मोना लिसा पेंटिंग को करीब 500 साल पहले मशहूर पेंटर लिओनार्दो डा विन्ची ने बनाया था.
इस पेंटिंग को बनाने में उन्हें 14 साल का समय लग गया था.
मोना लिसा के सिर्फ होंठ बनाने में 12 साल लग गए थे.
कहते हैं कि फ्रेंच के एक आर्टिस्ट luc maspero इस पेंटिंग के पीछे इतने पागल थे कि उन्होंने अपने होटल की छत से कूद कर जान दे दी थी.
इस पेंटिंग को बनाने के लिए 30 से ज्यादा लेयर्स का यूज किया गया था.
एकबार ये पेंटिंग म्यूजियम से चोरी भी हो गई थी. उसी के बाद ये ज्यादा पॉपुलर हुई.
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया में मोना लिसा की जुड़वा पेंटिंग्स भी हैं.
मोना लिसा पेंटिंग में ये महिला कौन है, यह आज भी रहस्य है.