Photos: PKL
प्रो कबड्डी लीग के बाद भारत में कबड्डी का क्रेज ज्यादा ही बढ़ गया है.
इस लीग ने कई होनहार खिलाड़ियों को पहचान दी है तो कइयों को पैसा. लेकिन सबसे जरूरी, इस लीग ने भारत को बेहतरीन कबड्डी खिलाड़ी दिए हैं.
आइए आपको बताते हैं प्रो कबड्डी लीग के इतिहास के सबसे सफल 7 रेडरों के नाम.
लिस्ट में सातवें नंबर पर है अर्जुन देशवाल जिन्होंने 94 मैचों में 984 रेड अंक प्राप्त किए हैं.
छठे नंबर पर है नवीन कुमार जिन्होंने 93 मैचों में 1011 रेड अंक प्राप्त किए है.
पांचवें नंबर पर है दीपक हुडा जिन्होंने 157 मैचों में 1020 रेड अंक प्राप्त किए है.
चौथे नंबर पर है राहुल चौधरी जिन्होंने 154 मैचों में 1045 रेड अंक बनाए है.
तीसरे नंबर पर आते है पवन सहरावत जिन्होंने 129 मैचों में 1218 रेड अंक बनाए हैं.
दूसरे नंबर पर है मनिंदर सिंह जिन्होंने 145 मैचों में 1444 रेड अंक बनाए हैं.
सबसे पहले नंबर पर हैं प्रदीप नरवाल जो 173 मैचों में 1718 रेड के साथ सबसे सफल रेडर हैं.
वह पीकेएल में एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने 1500 से अधिक रेड अंक बनाए हैं.