ये हैं दुनिया की सबसे तेज ट्रेनें

Images Credit: Meta AI

दुनिया में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन में सफर करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया की 8 सबसे तेज ट्रेनें कौन सी हैं. चलिए आपको बताते हैं.

दुनिया की सबसे तेज ट्रेन चीन में है. इसका नाम शंघाई मैग्वेल है. इस स्पीड 460 किलोमीटर प्रति घंटे है.

सबसे तेज ट्रेनों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी चीन की ट्रेन है. इस ट्रेन का नाम सीआर450 है. इसकी स्पीड 453 किलोमीटर प्रति घंटे है.

सबसे तेज ट्रेनों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर चीन की CR400 Fuxing ट्रेन है. इसकी स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटे है.

सबसे फास्ट ट्रेनों की लिस्ट में चौथे नंबर पर फ्रांस की टीजीवी ट्रेन है. इसकी स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटे है.

दुनिया में सबसे तेज चलने वाली ट्रेनों में 5वें नंबर पर जापान की Shinkansen Series की ट्रेनें हैं. इसकी स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटे है.

इस लिस्ट में छठे नंबर पर यूरोप में चलने वाली ट्रेन Eurostar e320 है. इसकी स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटे है.

इस लिस्ट में 7वें नंबर पर मोरक्को की Al Boraq ट्रेन है. इस ट्रेन की स्पीड भी 320 किलोमीटर प्रति घंटे है.

दुनिया में सबसे तेज चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट में 8वें नंबर पर स्पेन की AVE Class 103 ट्रेन है. इसकी स्पीड 310 किलोमीटर प्रति घंटे है.