टी20 वर्ल्ड कप के टॉप 5 बल्लेबाज

(Photo Credit: PTI/Getty images) 

क्रिकेट से सबसे छोटे प्रारूप का महासमर है टी20 वर्ल्ड कप. 

आइए जानते हैं उन बल्लेबाजों के नाम जो इस टूर्नामेंट में रनों की बरसात कर अपनी छाप छोड़ चुके हैं.

5. तिलकरत्ने दिलशन : लिस्ट में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं श्रीलंका के दिलशन 

दिलशन टी20 वर्ल्ड कप में 30.93 की औसत और 124.06 के स्ट्राइक रेट से 897 रन बना चुके हैं.

4. रोहित शर्मा : लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं भारत के हिटमैन

रोहित टी20 वर्ल्ड कप की 36 पारियों में 127.88 के स्ट्राइक रेट और 34.39 की औसत से 936 रन बना चुके हैं.

3. क्रिस गेल : टी20 वर्ल्ड कप में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल हैं. 

गेल ने 31 पारियों में 34.46 की औसत और 142.75 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 965 रन बनाए हैं.

2. महेला जयवर्धने : श्रीलंका के पूर्व कप्तान जयवर्धने लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. 

जयवर्धने ने 31 मैचों में 39.07 की ऐवरेज और 134.74 के स्ट्राइक रेट से 1016 रन बनाए हैं.

1. विराट कोहली: लिस्ट में सबसे ऊपर हैं किंग कोहली

1. विराट कोहली: 25 पारियों में 1141 रन बनाकर लिस्ट में सबसे ऊपर हैं किंग कोहली.

इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट 131.30 और ऑसत अविश्वसनीय 81.50 रही है.