(Photo Credit: Getty/PTI)
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मैट का महासमर है टी20 वर्ल्ड कप.
आइए जानते हैं उन गेंदबाजों के नाम जो इस फॉर्मैट में अपनी धारदार गेंदबाजी से सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं.
5. अजंता मेंडिस : मेंडिस ने टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ 21 मैच खेले हैं लेकिन वह 35 विकेट लेने में सफल रहे हैं.
4. सईद अजमल : पाकिस्तानी मिस्ट्री स्पिनर अजमल ने टी20 वर्ल्ड कप के 23 मैचों में 36 विकेट चटकाए हैं.
3. लसिथ मलिंगा : श्रीलंकाई दिग्गज स्लिंगा-मलिंगा ने 31 मैचों में 38 विकेट चटकाकर टी20 वर्ल्ड कप को अलविदा कहा.
2. शाहिद अफरीदी : बल्लेबाजी के लिए मशहूर बूम-बूम अफरीदी ने भी 34 मैच में 39 विकेट लिए हैं.
1. शाकिब-अल-हसन : लिस्ट में सबसे ऊपर मौजूद हैं बांग्लादेश के शाकिब, जो 35 मैच में 47 विकेट चटका चुके हैं.