कर्नाटक में बहुत सी ऐसी जगहें हैं जहां आप घूमने का प्लान बना सकते हैं.
सबसे पहले आपको मैसूर जाना चाहिए और यहां का प्रसिद्ध मैसूर पैलेस जरूर देखना चाहिए.
चामुंडी हिल्स में स्थित चामुंडेश्वरी मंदिर की बहुत ज्यादा मान्यता है और नवरात्रि में यहां काफी भीड़ रहती है.
कर्नाटक का हंपी शहर बहुत मशहूर है. खासकर आपको यहां विरुपक्ष मंदिर देखना चाहिए.
बंगलुरु में सबसे बड़ा कृष्ण मंदिर- ISCKON टेंपल भी है जहां आप जा सकते हैं.
मैसूर से कुछ दूरी पर स्थित वृंदावन गार्डन्स की सैर भी आपको जरूर करनी चाहिए.
कर्नाटक में कूर्ग बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है और यहां जाना तो बिल्कुल बनता है.
गोकर्णा, कर्नाटक की बीच सिटी है और साथ ही, यह महाबलेश्वर मंदिर के लिए मशहूर है.