नैनीताल में घूमने की जगहें

Images Credit: Meta AI

उत्तराखंड का नैनीताल एक फेमस टूरिस्ट प्लेस है. यह एक बेहतरीन हिल स्टेशन है.

ये हिल स्टेशन कम समय और कम बजट में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगह है. यहां के प्राकृतिक नजारे, पहाड़, हरियाली और झील आपका मन मोह लेंगे.

अगर आप नैनीताल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं यहां की 6 सबसे शानदार जगहों के बारे में बताते हैं.

नैनी झील चारों तरफ से ऊंची पहाड़ियों से घिरी हुई है. यहां आप बोटिंग भी कर सकते हैं.

नैना देवी मंदिर नैनीताल के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है. इस मंदिर का निर्माण 15वीं शताब्दी में हुआ था. मंदिर के पास पांडव गुफा है, जहां पांडव महाभारत काल में रुके थे.

टिफिन टॉप नैनीताल शहर से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जो घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह है.

केव गार्डन में आप टाइगर केव, पैंथर केव, एप्स केव, बैट केव और फ्लाइंग फॉक्स केव घूम सकते हैं. ये गुफाएं जानवरों के आकार की बनाई गई हैं.

नैना पीक को पहले चाइना पीक के नाम से जाना जाता था. जहां से आप पूरे नैनीताल का नजारा देख सकते हैं.

इसके अलावा आप नैनीताल रोपवे, नैनताल जू, लवर्स पॉइंट, सरिता ताल, हनुमान गढ़ी और सेंट जॉन चर्च घूम सकते हैं.