((Photo Credit: Pixabay)
सिक्किम भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है लगभग हर भारतीय यहां एक बार तो घूमने की ख्वाहिश रखता ही है.
प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर ये राज्य दोस्तों या परिवार संग घूमने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है.
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं सिक्किम की सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में जहां आप प्रकृति का मजा ले सकते हैं.
नाथुला दर्रा- नाथुला दर्रा सिक्किम को चीन से जोड़ता है, यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून और अक्टूबर से नवंबर हैं. वहीं यहां सिर्फ भारतीय पर्यटकों को ही जाने की अनुमति है.
सेवन सिस्टर्स वॉटरफॉल- इस झरने को देखने के लिए, गंगटोक से राष्ट्रीय राजमार्ग पर 32 किलोमीटर उत्तर में लाचुंग की जाना होता है. मई से जुलाई का समय इस झरने को देखने के लिए सबसे अच्छा होता है.
चोपता घाटी- अगर आप कैम्पिंग और ट्रेवलिंग कै शौकीन हैं तो चोपता घाटी आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है. इस जगह जाने पर आपको स्वर्ग जैसा महसूस होगा.
त्सोमो झील- ये झील भारत की सबसे ऊंची झीलों में से एक है. ये झील सिक्किम के पहाड़ों, बर्फ और घने जंगलों के बीच स्थित है. यही कारण है कि इसे स्वर्ग कहा जाता है.
रूमतक मोनास्ट्री- रूमतक मोनास्ट्री गंगटोक शहर से तकरीबन 24 किलोमीटर दूर है. यहां आप बौद्ध धर्म को काफी करीब से समझ सकते हैं. अगर आप सिक्किम जाते हैं तो यहां जाना न भूलें.
खेचीओपलरी लेक- सिक्किम की इस जगह को इच्छाओं को पूरी करने वाली जगह के नाम से जाता है. ये भारत के सबसे अच्छे लेक में गिना जाता है.