Images Credit: Meta AI
अगर आप दिल्ली में रहते हैं और घूमना चाहते हैं. लेकिन आपको समय नहीं मिल पा रहा है तो वीकेंड पर घूम सकते हैं.
कुछ ऐसे हिल स्टेशन हैं, जो दिल्ली के आसपास है और जहां घूमना काफी सस्ता है. इन जगहों पर वीकेंड में घूम सकते हैं.
लैंसडाउन दिल्ली से करीब 6 घंटे की दूरी पर है. यहां आप 2 दिन में प्रकृति के बीच अपना वीकेंड मना सकते हैं.
पहाड़ों से घिरा धनौल्टी कैंपिंग के लिए मशहूर है. दिल्ली से धनौल्टी जाने के लिए बस ले सकते हैं.
दिल्ली से करीब 290 किलोमीटर दूर कसौली में आप कैंपिंग कर सकते हैं और हरियाली भरे शांत वातावरण में वीकेंड मना सकते हैं.
दिल्ली के सबसे नजदीक बसा हिल स्टेशन ऋषिकेश भारत की योग नगरी मानी जाती है. यहां आप बजट में रह कर वीकेंड मना सकते हैं.
नैनीताल एक हिल स्टेशन है. कम समय और कम बजट में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन है. यहां के प्राकृतिक नजारे, पहाड़, हरियाली और झील आपका मन मोह लेंगे.
दिल्ली से 538 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मनाली सर्दी में घूमने के लिए अच्छी जगहों में से एक है. यहां बर्फबारी भी होती है.
अगर आपको बर्फ देखना पसंद है तो आप भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन औली भी जा सकते है. यह जगह दिल्ली से करीब 520 किलोमीटर की दूरी पर है.