बड़ी संख्या में भारतीय थाईलैंड घूमने जाते हैं. वहां कई ऐसी जगहें हैं, जो घूमने लायक हैं. चलिए उनके बारे में बताते हैं.
Credit: Social Media
अयुत्थाया थाईलैंड का एक शहर है. जो बैंकॉक से 80 किमी दूर है. यहां थाईलैंड की असल संस्कृति की झलक देखने को मिलती है.
Credit: Social Media
पर्यटकों को फी फी द्वीप जरूर जाना चाहिए. ये फुकेत के बड़े द्वीप और स्ट्रेट ऑफ मलक्का कोस्ट के बीच है.
Credit: Social Media
थाईलैंड में मंकी बीच भी काफी फेमस है. इस समुद्री बीच पर बहुत सारे बंदर देखने को मिलते हैं.
Credit: Social Media
Chiang Mai शहर में एलिफेंट ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैं. लाइफ में एक अलग अनुभव करने के लिए एलिफेंट ट्रेकिंग की जा सकती है.
Credit: Social Media
हुआ हिन भी घूमन के लिए काफी अच्छी जगह है. यह सबसे पुराने समुद्र तट स्थलों में से एक है. यहां कई पुराने महल भी हैं.
Credit: Social Media
फेत्चाबुरी मध्य थाईलैंड में म्यांमार की सीमा से लगा राज्य है. यहां खूबसूरत मंदिर, महल और संकरी गलियों वाले सदियों पुराने घर हैं.
Credit: Social Media
खाओ सैम रोई योट नेशनल पार्क भी काफी फेमस है. अगर आप गुफाएं, ऊंचे चंदन के पेड़, प्राकृतिक सुंदरता देखना चाहते हैं तो यहां जरूर जाएं.
Credit: Social Media
अगर आपने कभी फ्लोटिंग मार्केट नहीं देखी है तो पटाया में देख सकते हैं. इसे खास चुनिंदा पर्यटन स्थलों में गिना जाता है.
Credit: Social Media