18.30 लाख रुपए की इनोवा हाईक्रॉस

ये कार सेल्फ-चार्जिंग हाईब्रिड इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी से लैस है. 50 हजार रुपए देकर कार को बुक किया जा सकता है.

Courtesy : Instagram

Innova Hycross को 18.30 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 28.97 लाख है.

Courtesy : Instagram

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस 5 वेरिएंट में उपलब्ध है. G और GX ट्रिम्स में पेट्रोल इंजन है. जबकि स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड में VX, ZX और ZX(O) वेरिएंट है.

Courtesy : Instagram

इनोवा हाईक्रॉस 7 कलर में उपलब्ध है. इसमें सफेद, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, सिल्वर मेटालिक, एटीट्यूड ब्लैक मिका, स्पार्किंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन में उपलब्ध है.

Courtesy : toyotabharat

पेट्रोल वेरिएंट और हाईब्रिड वेरिएंट में 7 सीटर और 8 सीटर ऑप्शन उपलब्ध है.

Courtesy : toyotabharat

कार में 6 एयरबैग हैं, जो सेफ्टी के लिए बेहतर है. ये कार प्री-टक्कर सिस्टम से लैस है.

Courtesy : toyotabharat

इसमें एक 360 डिग्री कैमरा और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक है. 

Courtesy : Instagram

2 लीटर VVTi पेट्रोल 172hp की अधिकतम पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

Courtesy : Instagram

हाईब्रिड यूनिट 188Nm पर इंजन टॉर्क और 206Nm पर मोटर टॉर्क के साथ 184hp की पावर जेनरेट करता है.

Courtesy : Instagram

हाईब्रिड यूनिट की माइलेज 23.24 किमी/लीटर और पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 16.13kmpl है.

Courtesy : toyotabharat