1 मई से बदल जाएगा फोन Call और SMS का ये नियम
1 मई से ट्राई यानी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया फोन कॉल और मैसेज के नियमों में बदलाव करने जा रही है.
ट्राई का नए नियम आने के बाद फोन कॉलिंग में एक खास तरह का फिल्टर लग जाएगा.
ट्राई का नए नियम आने के बाद फर्जी कॉल और एसएमएस आने बंद हो जाएंगे. टेलिकॉम कंपनियों के लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
ट्राई के आदेश के मुताबिक टेलिकॉम कंपनियों को अपने सिस्टम में एक एआई स्पैम फिल्टर लगाना होगा. जिससे यूजर्स के पास फर्जी कॉल और मैसेज नहीं आएंगे.
एयरटेल ने एआई स्पैम फिल्टर लगाने का काम शुरू कर दिया है.
रिलायंस जियो आने वाले कुछ महीनों में एआई स्पैम फिल्टर लगाने का काम पूरा कर लेगी.
मोबाइल यूजर्स के पास आने वाले फर्जी कॉल और मैसेज पर रोक लगाने के लिए ट्राई कॉलर आईडी फीचर लाने की तैयारी कर रहा है.
इस फीचर के आने के बाद फोन कॉल करने वाले शख्स की फोटो के साथ-साथ उसका नाम भी दिखाई देगा.