(Photo Credit: AI, Pixabay, Pexels and Unsplash)
इंडियन रेलवे में हर साल ट्रेन ड्राइवर सहित हजारों पदों पर भर्तियां पर होती हैं. ट्रेन ड्राइवर को लोको पायलट कहते हैं.
यदि आप भी ट्रेन का लोको पायलट बनना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और आपको कितनी सैलरी मिलेगी.
भारतीय रेलवे में सीधे लोको पायलट के पद पर भर्ती नहीं होती. सबसे पहले असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर भर्ती होती है.
असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर दो साल की जॉब और 60 हजार किलोमीटर के रनिंग एक्सपीरियंस के बाद सीनियर लोको पायलट पद पर प्रमोशन मिलता है. इसके बाद लोको पायलट और लोको सुपरवाइजर पद पर प्रमोशन होता है.
असिस्टेंट लोको पायलट पद पर भर्ती होने के लिए 10वीं या 12वीं क्लास फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषयों के साथ पास होना चाहिए. इसके साथ आईटीआई सर्टिफिकेशन या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा भी जरूरी है.
असिस्टेंट लोको पायलट पद पर भर्ती के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता है. लोको पायलट की भर्ती प्रक्रिया कई स्टेज में होती है.
असिस्टेंट लोको पायलट पद के आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा ऑनलाइन मोड में होती है. इसे क्लीयर करने के बाद मेडिकल फिर ट्रेनिंग दी जाती है. मेडिकल में आंखों की जांच गंभीरता से की जाती है.
असिस्टेंट लोको पायलट की लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, गणित, करंट अफेयर्स और रीजनिंग आदि से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होती है.
ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सहायक लोको पायलट के रूप में सबसे पहले मालगाड़ी संचालन की जिम्मेदारी मिलती है. यहां की सकारात्मक रिपोर्ट आने के बाद पैसेंजर ट्रेन चलाने का मौका मिलता है.
सहायक लोको पायलट की शुरुआती सैलरी 30-35 हजार रुपए तक हो सकती है. अनुभव और प्रमोशन के साथ वेतन बढ़ता जाता है.