ट्रेन का सस्ता और कंफर्म टिकट कैसे पाएं?

Images Credit:  Meta AI

भारत में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन में सफर करते हैं. सबको कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है.

कुछ तरीके ऐसे हैं, जिनको अपनाकर सस्ता और कंफर्म टिकट लिया जा सकता है.

इसमें सरकारी ऐप से लेकर प्राइवेट ऐप्स तक शामिल हैं. कई बार इसमें ऑफर भी मिलता है. जिससे टिकट सस्ता हो जाता है.

चलिए हम आपको ऐसे ही कुछ ऐप्स के बारे में बताते है, जहां से कंफर्म टिकट हासिल किया जा सकता है.

कंफर्म टिकट पाने के लिए सबसे भरोसेमंद ऐप आईआरसीटीसी का है. यह रेलवे का ऑफिशियल ऐप है. इस ऐप के जरिए तत्काल टिकट, ट्रेन शेड्यूल और PNR स्टेटस देख सकते हैं.

अगर आप IRCTC के ऐप पर नहीं पहुंच पा रहे हैं तो Paytm के जरिए ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं. इसमें कैशबैक और कन्फर्मेशन प्रेडिक्शन जैसी सुविधा होती है.

ConfirmTkt ऐप में कन्फर्मेशन प्रेडिक्शन और टिकट कंफर्म की आसान सुविधा है. अगर आपका टिकट वेटिंग में दिखा रहा है तो आप टिकट कंफर्म होने की संभावना का पता लगा सकते हो.

Goibibo पर आप ट्रेन शेड्यूल, कन्फर्मेशन और PNR स्टेटस चेक, प्रेडिक्शन जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.

MakeMyTrip पर ट्रेन से लेकर फ्लाइट तक की बुकिंग की सुविधा है. इसमें एक्सक्लुसिव ऑफर और छूट भी मिलता है. इस ऐप पर इंश्योरेंस की भी सुविधा है.