एक देश से दूसरे देश जाने के लिए हवाई जहाज या पानी के जहाज से सफर करना पड़ता है. आज हम आपको ऐसे देशों के बारे में बता रहे हैं, जहां इंडिया से बॉय रोड जा सकते हैं.
भूटान हमारा पड़ोसी देश है. यहां जाने के लिए पासपोर्ट या वीजा नहीं लगता है. आप सड़क मार्ग के जरिए जा सकते हैं.
आप पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम के रास्ते आसानी से गाड़ी चलाते हुए म्यांमार जा सकते हैं. यहां आपको पासपोर्ट, स्पेशल परमिट और एमएमटी परमिट जैसे दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी.
आप भारत से सड़क मार्ग के जरिए थाईलैंड जा सकते हैं. दिल्ली-थाईलैंड के बीच की दूरी 4198 किलोमीटर के करीब है. सड़क से ट्रैवल करने वालों को वीजा, परमिट, पासपोर्ट, 200 फीसदी की कार्नेट फीस और लीड कार की जरूरत होगी.
आप भारत से सड़क मार्ग के जरिए मलेशिया भी जा सकते हैं. इसके लिए आपको दो देश म्यांमार और थाईलैंड को पार करना पड़ेगा. मलेशिया जाने के लिए पासपोर्ट, वीजा और ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी.
सिंगापुर भी आप सड़क मार्ग के जरिए जा सकते हैं. दिल्ली से आप उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, नागालैंड, मणिपुर, म्यांमार, थाईलैंड और मलेशिया से होकर सिंगापुर पहुंच सकते हैं.
आप पड़ोसी देश बांग्लादेश भी सड़क मार्ग के जरिए जा सकते हैं. यहां जाने का रास्ता ढाका-चित्तागोंग हाईवे से होकर गुजरता है. आपको बांग्लादेश एंबेसी से वीजा आसानी से मिल जाएगा.
सड़क मार्ग के जरिए आप भारत से नेपाल जा सकते हैं. यहां आप खूबसूरत प्राकृतिक नजारों के साथ पशुपतिनाथ मंदिर का भी दर्शन कर सकते हैं.
श्रीलंका अपनी गाड़ी से जाने के लिए आपको तमिलनाडु पहुंचकर गाड़ी को ट्रांसपोर्ट कराने के लिए फेरी लेनी पड़ेगी. इस फेरी से आप तूतीकोरिन पोर्ट पहुंच जाएंगे. यहां से आप श्रीलंका के कोलंबो पोर्ट तक पहुंच जाएंगे.