Images Credit: Instagram/rajasthan_tourism
राजस्थान का अजमेर एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यहां विदेशों से भी लोग घूमने आते हैं. चलिए बताते हैं कि इस जिले में घूमने लायक कौन-कौन सी जगहें हैं.
अजमेर शहर में आना सागर झील है. यह एक कृत्रिम झील है. इसका निर्माण पृथ्वीराज चौहान के दादा अर्नोराज ने 1135-1150 के बीच कराया था.
अजमेर में तारागढ़ किला भी घूमने लायक है. इस किले में इंट्री के लिए तीन गेट बनाए गए हैं. यह किला वास्तुकला का एक शानदार और उत्कृष्ट उदाहरण है.
अजमेर में एक जैन मंदिर है, जिसे सोनजी का नसियां कहा जाता है. वास्तुकला क दृष्टि से समृद्ध जैन मंदिर है.
अजमेर का सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह काफी फेमस है. अजमेर शरीफ का मुख्य द्वार निजाम गेट कहलाता है.
अजमेर में अकबर का किला काफी फेमस जगह है. यह राजकीय संग्रहालय भी है. इसमें प्राचीन मूर्तियां, सिक्के पेंटिंग्स, कवच रखे गए हैं.
फॉयसागर झील का निर्माण एक अंग्रेज ने 1891 से 1892 के बीच कराया था. इसका पानी आना सागर में जाता है.
पुष्कर झील हिंदुओं का एक पवित्र तीर्थ स्थल है. यहां हर साल फेमस पुष्कर मेला लगता है.
अजमेर का सबसे पुराना स्मारक अढ़ाई दिन का झोपड़ा है. यह एक मस्जिद है. इसे 1192 में बनवाया गया था.