कश्मीर तो हर भारतीय जाना चाहता है. ये धरती की सबसे खूबसूरत जगह है. इसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कश्मीर के भीतर एक ऐसी जगह है, जिसे घाटी का जन्नत कहा जाता है. चलिए उसके बारे में बताते हैं.
इस जन्नत का नाम गुरेज वैली है. ये वैली कश्मीर की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है.
ये घाटी कश्मीर की ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहर से भी जुड़ी हुई है. इसमें दुआर और प्राचीन मंदिर शामिल हैं.
गुरेज वैली इंडिया-पाकिस्तान के बॉर्डर पर बसी एक छोटी-सी जगह है. यह समुद्र तल से 2580 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
आजादी के बाद 60 साल तक बाहरी लोगों का इस जगह पर जाना मना था. साल 2007 में सरकार ने वैली को सैलानियों के लिए खोल दिया.
गुरेज वैली जाने के लिए परमिट बनवाना पड़ता है. ये परमिट दवार पुलिस स्टेशन में बनाया जाता है.
श्रीनगर से करीब 123 किलोमीटर दूर इस घाटी में आपको सर्दियों में बर्फबारी और गर्मियों में ठंडी हवाओं का आनंद मिलेगा.
गुरेज वैली घूमने का सबसे बढ़िया समय अप्रैल से अक्टूबर तक का माना जाता है.