WhatsApp Image 2025 02 28 at 114010 AMITG 1740723067091

तुलसी का पौधा हरा-भरा कैसे रखें?

gnttv com logo

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

WhatsApp Image 2025 02 28 at 113856 AMITG 1740723071922

ज़्यादातर लोगों की शिकायत रहती है कि देखभाल के बाद भी उनका तुलसी जी का पौधा सूख जाता है.

WhatsApp Image 2025 02 28 at 114001 AMITG 1740723068686

इसके पीछे कई वजह हो सकती है. जिसमें से एक है ओवर वाटरिंग.

WhatsApp Image 2025 02 28 at 113840 AMITG 1740723070140

तुलसी के पौधे में ओवर-वाटरिंग हो जाने के कारण इसकी जड़ों में फंगस लग जाता है.

WhatsApp Image 2025 02 28 at 114035 AMITG 1740723065539

इसलिए अगर आप भी अपनी तुलसी को हराभरा बनाना चाहते हैं तो बस ये उपाय कर लें.

tulsi

इस उपाय के बाद आपकी तुलसी का पौधा एकदम घना हो जाएगा.

tulsi Plant d

इसके लिए आपको हर 15 दिन में पानी में हल्दी मिलाकर पौधे और मिट्टी पर स्प्रे करें.

tulsi plant 5

इसके अलावा आधा चम्मच एप्सम सॉल्ट को एक लीटर पानी में घोल कर तुलसी के पौधे पर अच्छे से स्प्रे करें.

GettyImages 1359257193

कुछ दिनों में ही तुलसी के पौधे हरे भरे हो जाएंगे.