तुलसी को जल देते हुए पढ़ें ये मंत्र

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

तुलसी को जल चढ़ाते समय यह मंत्र पढ़ना शुभ माना जाता है-"ॐ श्री तुलस्यै विद्महे, विष्णुप्रियायै धीमहि, तन्नो वृन्दा प्रचोदयात्."

यह मंत्र न केवल सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है, बल्कि घर में सुख-समृद्धि भी लाता है.  

तुलसी में भगवान विष्णु का वास माना जाता है, इसलिए इसे जल अर्पित करते समय मंत्रोच्चारण करना लाभकारी होता है.  

तुलसी को जल देते समय "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय"मंत्र का जप करने से मानसिक शांति मिलती है.  

प्रातःकाल स्नान के बाद तुलसी को जल अर्पित करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.  

तुलसी जल अर्पण के समय "श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा"मंत्र बोलना शुभ होता है.  

तुलसी माता को जल देते समय सात्विक भाव रखना और मन से प्रार्थना करना चाहिए.  

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी को जल चढ़ाने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी दूर हो सकती हैं.  

तुलसी पूजा के दौरान घी का दीपक जलाकर भगवान विष्णु की आराधना करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है.  

डिस्क्लेमर- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.