(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
तुलसी एक धार्मिक और औषधीय पौधा है, जिसे नियमित देखभाल की जरूरत होती है.
गर्मियों में तुलसी के पौधे में रोज सुबह हल्का पानी डालना चाहिए.
सर्दियों और बरसात के मौसम में हर दिन पानी देने की जरूरत नहीं होती.
अधिक पानी देने से जड़ें गल सकती हैं और पौधा खराब हो सकता है.
तुलसी के पौधे को रविवार और एकादशी के दिन पानी न देने की परंपरा है.
सुबह-सुबह पानी डालना अच्छा होता है, शाम को पानी देने से नमी बढ़ सकती है.
तुलसी को मिट्टी सूखने पर ही पानी देना चाहिए, ज्यादा गीली मिट्टी नुकसानदायक हो सकती है.
तुलसी के आसपास की मिट्टी को समय-समय पर ढीला करना चाहिए ताकि जड़ें मजबूत रहें.
तुलसी के पौधे में किचन का बचा हुआ पानी या चायपत्ती का पानी न डालें.
डिस्क्लेमर- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.