ट्विटर के जैसे हैं ये ऐप्स, फ्री में करें यूज
मास्टोडॉन एक ओपन-सोर्स ट्विटर ऑप्शन है. इसमें आप क्या देखना चाहते हैं और जिस तरह की बातचीत करना चाहते हैं उसपर आपका कंट्रोल रहता है.
अमीनो को आप Google Play और Apple ऐप स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं. ये थोड़ा मास्टोडॉन के जैसा है.
GETTR फोन या ईमेल से गूगल, लिंक्डइन, ट्विटर, ट्विच और कई अन्य लोगों के लिए मल्टी साइन-अप ऑप्शन देता हैं.
कोहोस्ट का यूजर इंटरफेस टम्ब्लर और फेसबुक दोनों जैसा दिखता है. ये एक एड-फ्री ऐप है.
काउंटरसोशल एक डेस्कटॉप यूजर इंटरफेस है, जो ट्वीटडेक जैसा दिखता है.
शुरू में राफ्टर एक सोशल नेटवर्क था जिसे समाचार दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. इसके बाद ये एक तरह से कम्युनिटी प्लेटफॉर्म बन गया.
प्लर्क एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जो ट्विटर के जैसा है. इसमें 360 शब्दों की लिमिट है.
अगर आप कभी ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हैं, तो आपको इंस्टाग्राम भी पसंद आएगा.
डिस्कॉर्ड भी मास्टोडॉन की तरह है. ये एक चर्चा करने वाला प्लेटफॉर्म है. आप इसमें अपना खुद का चैट सर्वर भी सेट कर सकते हैं.