ट्विटर ने ब्लू टिक होल्डर्स के लिए बड़ा एलान किया है. कंपनी के अनुसार जिन यूजर्स के पास फ्री ब्लू टिक है वो जल्द ही हटने वाला है.
अगर आप भी ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं और आपका अकांउट पहले से ब्लू टिक वैरिफाइड है तो यह अप्रैल से हट जाएगा.
अब बस ब्लू टिक अकाउंट उसके पास रहेगा जिसने इस सर्विस को सब्सक्राइब किया है.
ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब करने वाले यूजर्स को ट्वीट एडिट करने और लंबे पोस्ट करने जैसी कई सुविधाएं मिलती है.
एलन मस्क ने जब से ट्विटर को टेकओवर किया है हर दिन नए फैसले ले रहे हैं. ताकि कंपनी को प्रॉफिटेबल बनाया जा सके.
पहले ट्विटर ने फिर एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए बताया कि 1 अप्रैल से लिगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक रिमूव कर दिया जाएगा.
ब्लू टिक हटने के बाद यूजर्स ट्विटर ब्लू सर्विस को सब्सक्राइब कर सकते हैं. ग्लोबली इस सर्विस को 7 डॉलर की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है.
भारत में जो यूजर्स वेब वर्जन इस्तेमाल करते हैं उन्हें ट्विटर ब्लू सर्विस के लिए सबसे कम 650 रुपए खर्च करने होंगे. वहीं मोबाइल के लिए यूजर्स को 900 रुपए देने होंगे.
अगर बात एनुअल प्लान की करें तो यूजर्स को वेब वर्जन के लिए 6800 रुपए और मोबाइल के लिए 9400 रुपए खर्च करने होंगे.