क्यों होते है अलग-अलग रंग के पासपोर्ट?

Photos: Pixabay/Pexels/AI

पासपोर्ट एक सरकारी डॉक्यूमेंट है. यब हवाई सफर करने के काम आता है. साथ ही यह नागरिकता का भी प्रमाण है.

भारतीय पासपोर्ट 4 अलग-अलग रंग और श्रेणी के होते है.

नीला पासपोर्ट: यह आम जनता को जारी किया जाता है. यह किसी व्यक्ति विशेष को जारी नहीं होता.

सफेद पासपोर्ट: यह विशेष तौर पर उनको जारी किया जाता है जो सरकारी अधिकारी है. साथ ही वह किसी सरकारी काम के लिए विदेश यात्रा कर रहे हैं.

इसमें IAS, IPS और अनेक सरकारी अधिकारी शामिल हैं.

मरून पासपोर्ट: मरून पासपोर्ट एक राजनयिक पासपोर्ट, विशेष रूप से राजनयिकों और चुनिंदा सरकारी अधिकारियों को अंतर्राष्ट्रीय यात्रा और राजनयिक कार्यों के लिए जारी किया जाता है. 

ऑरेंज पासपोर्ट: यह पासपोर्ट उन नागरिकों को जारी किया जाता है जिन्हें विदेश यात्रा के लिए इमिग्रेशन मंजूरी की आवश्यकता होती है, आमतौर पर वे लोग जिनकी शैक्षणिक योग्यता कम होती है.

इसे इमिग्रेशन जांच पासपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है. यह 10वीं कक्षा तक की शैक्षिक योग्यता वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है.